नई दिल्ली : जेएनयू में छात्रों की पिटाई के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. खानारो के अनुसार मुंबई में भी रविवार को छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही आग की तरह फैल रहे इस आन्दोलन में देश भर में छात्र प्रदर्शन करने लगे है. जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ-साथ पुणे की फिल्म एंव टेलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार शाम को छात्रों के साथ हुई मारपीट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन की अध्यक्ष आइशी घोष भी गंभीर रूप से घायल हुई है. उन्होंने अपने ऊपर हमले के बाद कहा कि मुझे कैंपस में घुसे गुंडों ने लाठी से बुरी तरह पीटा है. इस हमले में मेरे सिर पर गंभीर चोट आई है. खून लगातार बह रहा है और मैं कुछ ज्यादा बता पाने की हालत में नहीं हूं
इधर इस घटना के बाद से देश की राजनीति भी गरमा गई है. घटना को लेकर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है. इस हमले में कई छात्र-शिक्षक घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है.’
इधर घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही गृहमंत्री ने कैंपस में कानून व्यवस्था को बहाल करने की भी बात कही है.