हैदराबाद : जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मोहन भागवत पर बरसे ओवैसी. ओवैसी ने भगवत पर तंज कसते कहा की बच्चे पैदा करने का कानून बनाने की बात करते है पहले यह तो बताइए की आपकी सरकार ने कितने लोगो को नौकरिया दी है. औवैसी ने भगवत के ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ के समर्थन वाले बयां पर तंज कसते हुए ये बातें कही.
निजामाबाद की जनसभा में बोलते हुए ओवैसी ने एनसीआरबी की एक रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि साल 2018 में हर रोज 36 युवाओं ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर ली। उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग इन बच्चों को नौकरी नहीं दे सके, इसलिए टू चाइल्ट पॉलिसी की बात कर रहे हैं।
बतादें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि ‘आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है.’ जनसंख्या वृद्धि विकराल रूप धारण कर चुकी है। संघ जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में है। संघ का मत है कि दो बच्चों का कानून होना चाहिए लेकिन इस पर फैसला तो सरकार को लेना है। केंद्र को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सके।