वाशिंगटन : ट्रंप ने अयातुल्लाह खामनेई को दी हिदायत कहा की संभलकर बोलें. इसके साथ ही अमेरिया और ईरान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसके पहले खामनेई ने अपने भड़काऊ बयान में अमेरिका और उसके मित्र देश ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी को लेकर बातें कही थी.
खामनेई के भड़काऊ बयान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि ईरान के तथाकथित सुप्रीम लीडर ने यूरोप और अमेरिका के बारे में बहुत ओछी बातें की हैं। उनकी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है और उनके लोग पीड़ित हैं। ऐसे में उन्हें अपने शब्दों को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए।