रायपुर, जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रात रायपुर के श्री रामकृष्ण अस्पताल जाकर वहां इलाज के लिए भर्ती स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और रायपुर निवासी श्री महादेव प्रसाद पाण्डेय से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री बघेल ने श्री पाण्डेय को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से श्री पाण्डेय को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा।