रायपुर।पर्यावरण अनुकूल न्यूनतम लकड़ी का उपयोग कर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया विधिविधान अनुरूप किए जाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मारवाड़ी व देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में “मोक्षदा” आई.डब्लू.सी. प्रणाली की शुरुआत की है। रायपुर स्मार्ट सिटी के जी.एम. (तकनीकी) श्री एस.के. सुंदरानी के अनुसार इस प्रणाली से जहां हिंदू मान्यताओं के अनुरूप अंतिम संस्कार की संपूर्ण प्रक्रिया न्यूनतम समय में पूरी होती है, वहीं अंतिम क्रिया में लगने वाले लकड़ी की मात्रा भी एक तिहाई होगी। इसके अलावा लकड़ी के जलने से उठने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने में मोक्षदा प्रणाली प्रभावी है,इसमें धुएं को सीधे वायुमंडल में न छोड़कर पानी पर पहले गुजारा जाता है। लगभग 90 लाख रुपये की कुल लागत से मारवाड़ी व देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में यह प्रणाली शुरू की गई है। इस प्रणाली में अस्थि संचय की परंपरा हेतु 10 ट्रे की व्यवस्था है।