कला साधना संस्थान द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 25 इंटर कालेज संस्थान के 120 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

प्रतिभागियों ने बनाया एक से बढ़ के एक नयनाभिराम पेंटिंग
विजेताओ को मिला नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र
रायपुर, 19 जनवरी 2020/ फाइन आर्ट्स कालेज खैरागढ़ विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कला साधना संस्थान द्वारा आयोजित पेन्टिंग प्रतियोगिता में 25 इंटर कालेज संस्थान के लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसका आयोजन कला साधना संस्थान की प्रमुख़ सुश्री साधना ढांड द्वारा मैग्नेटो मॉल में किया गया। सुश्री ढांड को पेन्टिंग कला से गहरी लगाव है। इसका आयोजन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक क्रश ऑन ब्रश-माय क्रियेशन विषय पर रखा गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी पेन्टिंग कला प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए पेंटिंग में एक से बढ़ के एक नयनाभिराम दृश्य देखने को मिला। प्रतिभागियों द्वारा प्रकृतिक पर आधारित अनेक पेन्टिंग- पेड़, पौधे, फूल, पालतू पशु-पक्षी, ऐतिहासिक धरोहर, देवी-देवता, जनजातियों की जीवनशैली आदि पर बेहतरीन पेन्टिंग तैयार की गयी। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 7100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपए और तृतीय पुरस्कार 3100 रूपए का रखा गया था। इसके अलावा 1100 रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए थे। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की उपकुलपति डॉ मांडवी सिंह ने पेन्टिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हेमंत कुमार साहू को, दूसरा पुरस्का मीनल देहरी को और तीसरा पुरस्कार पूर्णिमा जायसवाल एवं नेहा दुबे को मिला। सांत्वना पुरस्कार गगन यदुवंशी, वैशाली मेश्राम, तोरण लाल साहू एवं गौरव पटेल को मिला। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और डिस्काउंट कूपन भी दिया गया। इस अवसर पर रेरा के चैयरमेन श्री विवेक ढांड सहित दीपिका ढांड, अरुणा पलटा, अमन जैन, श्री यदु एवं अनेक कलाकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *