नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें: महेन्द्र
धनपुरी। चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श तथा मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार 17 मार्च को आयोजित की गई है। समस्त हिंदू धर्म प्रिय, भक्तजनो से आग्रह किया गया है कि 17 मार्च दिन शुक्रवार सांय 7.30 बजे मां ज्वालामुखी मंदिर धनपुरी में आयोजित विशेष बैठक में सभी सभी नागरिक अनिवार्यरूप से उपस्थित हों।
हिंदू जनजागृति समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में रामनवमी पर्व व अन्य विषयो के अतिरिक्त वर्तमान में मंदिर एंव समिति के बारे मे जनचर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व समिति द्रारा हकीकत को छिपा कर, गलत जानकारी जो पंजीयक कार्यालय रीवा में दिया गया है ,उसकी सही जानकारी, प्रमाणित दस्तावेजों सहित आप सब के सामने रखना हैं ताकि सही गलत का फैसला आप सब कर सके । इसलिए इस बैठक में आप सभी की उपस्थिति बहुत आवश्यक है ,ताकि सत्यता आप सब के सामने आ सके।
एसडीएम, तहसीलदार आएंगे
हिंदू जनजगृति समिति के अध्यक्ष श्री पवार ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर धनपुरी की बैठक में, एस डी एम प्रतिमा बर्मन सोहागपुर,तहसीलदार बुढार दीपक पटेल की उपस्थित में बैठक होगी।उन्होंंने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में आये, और लोगो द्रारा किस तरह से हिन्दुजनो की आस्था से खिलवाड़ करते हुए सहायक पंजीयक महोदय को भी स्व:निर्मित व बनावटी आडिट रिपोर्ट देकर गुमराह किया गया है, इस बात को संज्ञान में लेकर समुचित निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करें।