प्रदेश के बेरोजगारों का आंकड़ा छुपा रही है कांग्रेस सरकार- बृजमोहन


बृजमोहन ने कहा भूपेश सरकार बेरोजगारों को न भत्ता दे रही है न रोजगार।
बृजमोहन के घेरे में आए उच्च शिक्षा एवं रोजगार मंत्री उमेश पटेल

रायपुर/16/03/2023/छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अब बेरोजगारों का आंकड़ा छुपा रही है।और भ्रमित करने वाली बातें सामने रख रही।
विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों के पंजीयन के संबंध में सवाल पूछा। उन्होंने जानना चाहा कि वर्ष 2020- 21से 2022-23 के बीच कितने बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। साथ ही पूछा कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर के कितने-कितने बेरोजगार युवा प्रदेश में हैं इसकी जिलावार जानकारी मांगी।
जिसके जवाब में प्रदेश के रोजगार, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने जवाब में कहा कि प्रदेश के समस्त जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्रों द्वारा रोजगार ईच्छुको का पंजीयन किया जाता है।पृथक से बेरोजगारों का पंजीयन नहीं किया जाता। इसलिए 10वीं,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर के कितने बेरोजगार है इसकी संख्या नहीं दी जा सकती।
बृजमोहन ने पूछा कि जन घोषणा पत्र में हर घर रोजगार का वादा किया गया था परंतु यह वादे अभी तक पूरे क्यों नहीं हुए?
साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि यार 20- 21 से 22- 23 तक कितने युवाओं को शासकीय,अर्ध शासकीय, अशासकीय रोजगार प्राप्त हुआ है? बेरोजगारों में से कितनों को कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया है व कितनों ने रोजगार प्रारंभ कर लिया है?
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या जन घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई थी वह कब तक और कितना दिया जाएगा?
जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि 10 लाख बेरोजगारों को शासन की योजना के तहत 2500 प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
अभी तक कुल 25593 व्यक्तियों को शासकीय संस्थाओं में 7740 व्यक्तियों को अर्ध शासकीय संस्थाओं में एवं 50625 व्यक्तियों को अशासकीय संस्थाओं में रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता रुपए 2500 प्रतिमाह देने की योजना स्वीकृत हुई है।
कौशल उन्नयन योजना के तहत प्रशिक्षित कितने लोगों को रोजगार मिल चुका है इस सवाल का जवाब भी मंत्री जी ने नहीं दिया।
इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। बेरोजगारों का आंकड़ा भी छुपा रही है और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दे रही है।
सरकार की चला चली की बेला है उसके बावजूद जन घोषणा पत्र के एक भी वादे को इन्होंने पूरा नहीं किया है। आज दिनांक तक बेरोजगारी भत्ता ना देकर इस कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों की भावनाओं के साथ इन्होंने खिलवाड़ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *