पटना : आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बीमार होने के बाद भी अपने अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने नितीश पर कसा तंज कहा गिरगिटिया. लालू ने अपने ट्वीट में नीतीश को गिरगिट(रंग बदलने वाला) तो वाही भाजपा को खिटपिटिया कहा है. लालू के इस ट्वीट ने एक ओर जहाँ सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है वही आने वाले चुवानो के लिए एक नया नारा बन गया है.
बतादें बिहार के जाने माने नेता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे है. उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रह है. लेकिन इन सब के बाद लालू यादव चुनावो को देखते हुए अपने पार्टी के लोगो के बीच कम हो रही पैठ को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रायस कर रहे है. इसकी सिलसिले में उन्होंने शयद यह ट्वीट किया है.