रायपुर 23 जनवरी 20 शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123 वी जयंती मनायी गयी,शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस भवन गांधी मैदान में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया एवं उनके फ़ोटो में माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजली दी गयी,शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहाँ की नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे उन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया और अँग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी,नेता जी ने नारा दिया था “तुम मुझे ख़ून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” उनका यह नारा आज भी युवाओं के दिलो में क्रांति पैदा करता है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष सुमित दास,सुनिता शर्मा,नवीन चंद्राकर,अरुण जँघेल,प्रशांत ठेंगड़ी,देव कुमार साहू,अशोक ठाकुर,आशा चौहान,दाऊलाल साहू,शब्बिर खान,जी श्रीनिवास,दिनेश ठाकुर,रियाज अहमद,वाहिद्दउद्दिन,विजयलक्ष्मी नायडू,मुन्ना मिश्रा,मो. सिद्धिक,योगेश साहू,राहुल धनगर,माधव छुरा,धनसिह यादव,किशन बजारी,दिलीप फरिकार,अलख साहू,शंकर सेन,आशुतोष शर्मा,झुमक निषाद सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।