रायपुर, 23 जनवरी 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, श्रम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य, संचालक भू-अभिलेख श्री रमेश शर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।