लालची मिठाई वाला सटोरिया थाना के संरक्षण में कर रहा खेला

कागज कलम नहीं हाईटेक सट्टा किंग चला रहा गोरख धंधा।

बरगवा अमलाई। कोयलांचल एवं औद्योगिक नगरी इलाके में बरसों से सट्टे का काला बाजार एक इकलौते सट्टा माफिया सट्टा किंग और अलग-अलग नाम से क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी नाम की पहचान से अलंकृत होता यह लालची मिठाई वाला सटोरिया इतना शातिर बदमाश है की अब कागज कलम की जरूरत नहीं हाईटेक सट्टे का आयोजन करता है इसके द्वारा मोबाइल की अंतरंग व्यवस्था के माध्यम से पूरे के पूरे क्षेत्र में हर एक सट्टा प्रेमी जोक एक का नब्बे पाने की चाहत में अपने और अपने परिवार जनों के साथ कर रहा अत्याचार जिसका लाभ वर्षों से आसपास के थाना क्षेत्र और थाना प्रभारी के साथ मधुर संबंध स्थापित कर जमकर कर रहा खेला। यह खेल धनपुरी, अमलाई, चचाई के के नगर निरीक्षकों की सह पर सरेआम खुले तौर पर लाखों रुपए लग रहे सट्टे में इस सटोरिया पर जिसके द्वारा वर्षों से संचालित किया जा रहा सट्टे का कालो काल कारोबार आज भी पूरे क्षेत्र में फल फूल रहा है किंतु शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर या फिर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की सब कुछ जानते हुए भी आंख में काली पट्टी बांधे हुए शासन प्रशासन के नुमाइंदे दे रहे हैं संरक्षण सट्टा किंग को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *