शराब और गांजे का तस्कर दो बीवियों का एक पति।

अवैध कब्जाधारी को हटाने में ओ पी एम प्रबंधन भी नाकाम।

अनूपपुर अमलाई । नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर सोडा फैक्ट्री गेस्ट हाउस के समीप वर्षों से एक अपराधी गतिविधियों में संलिपित कई आपराधिक मामले भी दर्ज होने के साथ जेल की यात्रा भी कर चुका है यह शख्स इस क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिए अभिशाप बन बैठा है जिसके द्वारा अपनी दूसरी बीवी के साथ मिलकर बरसों से गांजा एवं शराब की अवैध बिक्री करने में इस तरह मशहूर है कि इसके द्वारा कुछ समय पूर्व उड़ीसा से गांजा का खेप लाते समय पकड़ा गया और कई महीनो तक जेल की हवा खाता रहा यहां उसकी दूसरी बीवी अवैध कारोबार को निरंतर संचालित करती रही यह अवैध कारोबारी इतना मायावी और चतुर है कि किसी भी शख्स को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर गुमराह कर सकता है ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्मित भवन पर सामने से लोहे की जालीदार गेट लगाकर गंजे की बिक्री करता है और दूसरी गेट से शराब बिक्री का केंद्र खोला हुआ है ऐसे में इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी ऐसे गांजा और शराब के विक्रेता के चंगुल में फंसकर नशे की लत में फास्ट जा रहे हैं जिसके कारण इनकी नशे की आदत के कारण घर में चोरी मारपीट वाद विवाद एवं शराब के नशे में चूर होकर सड़कों पर गाली गलौज करने की आदत शुमार हो गई है इस राह से रात्रि के समय पर किसी को अपने परिवार के साथ चलना या निकालना दूभर सा हो गया है। इस शराब एवं गांजे के विक्रेता के घर के आसपास और सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है यही नहीं बाहर से अन्य क्षेत्रों के नशेड़ियों का भी आना-जाना बना रहता है क्योंकि पूरे क्षेत्र में सिर्फ यही एक जगह है जहां पर गाजे की व्यवस्था दुरुस्त है और बड़ी सहजता से मिल जाता है एक पुड़िया की कीमत₹200 रखी गई है फिर क्या उसी के घर के अगल-बगल पर लगाकर चिलम से धुएं निकलते नजर आते हैं। यह शराब और गांजे का विक्रेता नगर परिषद बकहो का निवासी है और नगर परिषद बरगवां में शराब और गांजे का विक्रेता पूरे क्षेत्र के गरीब लाचार मजदूर युवा पीढ़ी इसके अवैध कार्यों से पूर्णत: नशाखोर एवं नशेड़ी हो गए हैं सरेआम गांजा एवं शराब की बिक्री कर रहा है यह अवैध कारोबारी थाना चचाई प्रभारी की नजर में भी आने के बाद पुलिस प्रशासन से सुरक्षित नजर आ रहा है एवं खुलेआम अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *