श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार

✍️छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर के पावन धरा में हरियालियों के बीच डोंढ़की नदी की तीर पर बसा विकासखण्ड मुख्यालय नगर पंचायत बगीचा !
नगर पंचायत बगीचा जिसकी पश्चिम दिशा में अहिन्दमाड़ा स्थिति है, भगवान श्री राम माता जानकी, पवनपुत्र हनुमान साथ ही देवाधिदेव महादेव जहां विराजमान हैं !
नगर पंचायत बगीचा जिसकी पुर्व दिशा में राजपुरी जलप्रपात स्थित है जहां स्वयं भगवान शिव विद्यमान हैं, नगर के बीचोंबीच जगत जननी माता दुर्गा का प्रांगण जहां कुछ समय व्यतीत करो तो अंत:मन की सारी व्यथाएं दुर हो जाती हैं और मन प्रफुल्लित हो जाता है ! माता के प्रांगण से लगा हुआ कुछ ही कदमों की दुरी पर स्थित है “जैन मंदिर” जहां भगवान श्री महावीर विराजमान हैं जहां स्वमेव मन श्रध्दा से भर उठता है और आप शिश झुका कर भगवान महावीर को प्रणाम कर जैसे ही आगे बढ़ते हैं आपके कदम खुद ब खुद “औघड़ बाबा का तकिया” में प्रवेश करने को लालायित हो उठते हैं !
जिस नगर के चारों दिशाओं में ईश्वर का वास हो उसे धर्मनगरी कहना किंचित मात्र भी अनुचित नहीं होगा !
जी,, इसी धर्मनगरी बगीचा के श्रद्धालुओं द्वारा “श्रीमद् शिवमहापुराण कथा” का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें विश्वप्रसिद्ध “कथावाचक आचार्य डॉ श्री अमर बाजपेयी जी” के द्वारा माता पार्वती जी का जन्म उत्सव के साथ साथ शिव पार्वती विवाह उत्सव का अति सरलता से वर्णन किया गया साथ ही साथ झांकी दृश्य के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव पार्वती विवाह का दर्शन करा कर भक्तिरस से सराबोर कर दिया गया !
पाठकों एवं शिवभक्तों की जानकारी हेतु आवश्यक सुचना है की आज दिनांक 25/05/2024 तथा 26/05/2024 दो दिवस मात्र शेष रह गए हैं श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन के पश्चात 27/05/2024 को पुर्णाहुति होना है अतः इन दो दिनों का सदुपयोग करें और बहु संख्या में संध्या कालीन कथा स्थल पर पधारें और पुण्य के भागीदार बनें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *