जशपुरनगर के जायका होटल (हॉल) में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि गार्गी चटर्जी प्राचार्या (डी पी एस स्कूल जशपुर) के उपस्थिति मे ं सम्पन्न हुआ जिसमे ं नगर के विभिन्न स्कूलों से आय े स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए थे उक्त आयोजित चित्रकला कार्यक्रम लगभग 60 प्रतिभागियो ं ने भाग लिया, मुख्य रूप से शामिल श्री पार्थों सिन्हा (क्लस्टर हेड) अम्बिकापुर व श्री संजीव कुमार शरद चन्द्र नंदा (क्लस्टर हेड) संयोजक शाखा प्रबंधक श्री दीपक दास, ब्रांच ऑपरेशन हेड शांतनु चटर्जी व ब्रांच के अन्य कर्मचारी शामिल रहे,