✒️ जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेंटा का मुख्य मार्ग से ग्राम पहुंच मार्ग जो कच्ची सड़क थी उसे पीएम जेएसवाई के तहत् पक्की सड़क में तब्दील किया जा रहा है।

✒️ जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेंटा का मुख्य मार्ग से ग्राम पहुंच मार्ग जो कच्ची सड़क थी उसे पीएम जेएसवाई के तहत् पक्की सड़क में तब्दील किया जा रहा है !मामले में विवाद शुरू होता है जब मुख्य मार्ग से लगी हुई बगीचा निवासी एक सम्मानित व्यक्ति (जनप्रतिनिधि) एवं नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी अभिषेक जैन के निजी भूमि के बीचोबीच संबंधित विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के लिए दबाव बनाया जाता है जबकि जबकि उक्त भुमि स्वामी अपने निजी भूमि के एक किनारे से सड़क के लिए जमीन देने का निवेदन बार बार संबंधित विभाग तथा लिखीत आवेदन पत्र के माध्यम से जिले के उच्चाधिकारियों से कर चुका है !भुमि स्वामी के द्वारा स्वेच्छा से एक किनारे की भुमि देने के बावजूद संबंधित विभाग के द्वारा उक्त भुमि के बीचोबीच सड़क निर्माण के लिए उक्त व्यक्ति पर बलपूर्वक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है क्योंकि पुराने बने पुलिया को संबंधित विभाग एवं ठेकेदार के द्वारा नवनिर्माण का फाऊंडेशन तैयार किया गया है जिसकी जानकारी मिलने के पश्चात भुस्वामी के द्वारा संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को दुरभाष के माध्यम से मौखिक रूप में निवेदन किया गया कि मेरे निजी भूमि में निर्माण कार्य हो रहा है जिसे भुमि के बीच में ना कर एक किनारे से किया जाए तब मौके पर विभाग के एसडीओ एवं इंजिनियर के द्वारा भुमि स्वामी को आश्वासन दिया गया की आपकी निजी भूमि पर निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा उसके बाद से ही निर्माण कार्य बंद है और उक्त भुमि स्वामी के उपर मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है कि उसके द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है !जबकि भुमि स्वामी के द्वारा उच्चाधिकारियों को आवेदन के रुप में निवेदन किया गया है कि उसकी निजी भूमि के बीचोबीच ना कर एक किनारे से निर्माण कार्य किया जाए जिसके लिए वह स्वेच्छा से भुमि दान करने हेतु तैयार हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *