अर्जुनी/भाटापारा – खम्हरिया भाटापारा मार्ग पर स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल द्वारा आज जिला प्रशासन को 5 नग एयर कंडीशन मशीन दान किया गया। स्कूल के संचालक अश्वनी शर्मा एवं संदीप गोयल ने जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से सौजन्य मुलाकात कर यह प्रदान किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस एसी को जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण बलौदाबाजार-भाटापारा को प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग जिला में तैयार हो रहे सौ बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल के लिया किया जायेगा।जिलाधीश कार्तिकेया गोयल ने स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की हमारे जिला वासी सभी अपने अपने तरफ से कुछ न कुछ दान जिला प्रशासन को कर रहे है। जिस कारण कोरोना के खिलाफ लड़ाई आसान हो रही है। आप के द्वारा इस विषम परिस्थितियों में भी इस तरह सामग्रियों का प्रदान करना एक सरहानीय कदम है।