बलौदाबाजार – बलौदाबाजार के धोबी तालाब में जलभराव के लिए छुईया जलाशय के कपाट खोल दिये गये। अगले 4-5 दिनों में वार्ड 5 स्थित धोबी तालाब के लबालब हो जाने की संभावना है। गौरतलब है कि नगर का प्रमुख धोबी तालाब लगभग सूख गया था। इस तालाब में पानी भरे रहने से आस-पास के कई वार्डों में जल स्तर बने रहता है। नगर पालिका परिषद की मांग पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने तालाब के गेट खोलने के निर्देश दिये थे। जिसके पालन में एसडीएम सुश्री लवीना पाण्डेय, एसडीओ सिंचाई विभाग श्री अहिरवार और नगरपालिका के सब इंजीनियर श्री नेमीचंद वर्मा की मौजूदगी में नहर के द्वारा खोल दिये गये। पानी नहर के माध्यम से धोबी तालाब तक पहुंच चुका है। इस तालाब के भर जाने से वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 एवं 5के निवासियों को पेयजल एवं निस्तारी सुविधा में राहत मिली है। छुईहा जलाशय में स्वयं का 45 प्रतिशत जलभराव है। गंगरेल जलाशय का पानी भी पहुंचने वाला है। इसलिए इस साल पानी की कोई कमी नहीं होगी।