विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन
दो आयु वर्गों में आयोजित किया गया महिला खेलकूद प्रतियोगिता।
समाचार/ 03 जनवरी/खड़गवां/चिरमिरी
आप लोगों ने जो कुछ भी मांग किया है वो तो कुछ भी नहीं, यहां से मेरी संवेदनाएं जुड़ी हुई है।जब इस ग्राउंड में परसा का झाड़ी था तो हम लोग बेशरम को काट कर टाटिया बनाया करते थे। आज आप लोग जो पेड़ देख रहे है उसका फल खा रहे होंगे वो सब हम लोगों के द्वारा लगाया गया है। मन दो प्रकार का होता है जब आप लोग सुबह 4 बजे उठने के बारे में सोचते होगे तो एक मन तो उठा देता है लेकिन वही दूसरा मन कहता होगा कि थोड़ा और सो लेते है और थोड़ा थोड़ा करके ज्यादा समय हो जाता होगा। महिला शसक्तीकरण को लेकर विष्णु देव साय की सरकार लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है आज गांव गांव में लाइट लग गया है। प्रधानमंत्री जी सबको पक्का मकान दे रहे है और जिनको नहीं मिल पाया है उन्हें भी 3 से 4 साल में मिल जाएगा। अभी छत्तीसगढ़ को 6 लाख मकान मिला है, 3 लाख और मिलने वाला है और अभी 8 लाख जो पिछले समय का अधूरा था उसे पूरा कर रहे है इस प्रकार छत्तीसगढ़ में 18 लाख पक्का मकान बनना है उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला एमसीबी द्वारा खड़गवां में आयोजित विकासखंड स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता 2025 के दौरान कही। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि सुबह उठने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है क्योंकि आज कमाई का 25 प्रतिशत हेल्थ में खर्चा होता है, मै प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हु जिन्होंने 5 लाख तक का इलाज के लिए हर गांव, शहर में गरीबों को और मध्यम वर्ग के लोगों को सिर्फ इनकम टैक्स पेई को छोड़कर सबको 05 लाख तक के इलाज की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने एक बात पर और जोर देते हुए कहा कि आज महिला शसक्त हो रही है, आज उनके खाते में हर माह 1000 रुपए सरकार दे रही किंतु उसमें से 500 रुपये आगे आने वाली बड़े खर्चों के लिए बचा कर रखने की आवश्यकता है। हमारी संस्कृति है कि शादी के बाद बेटियों को खाली हाथ नहीं विदा किया जाता है यह 500 रुपया उसमें भी बड़ा योगदान दे सकता है।
उल्लेखनीय रहे कि क्षेत्र के विधायक और प्रदेश में केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रखी गई मांग पर त्वरित निर्णय लेते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि आप लोग तय कर ले कि स्टेज कहा बनाना है। ज्ञात रहे कि विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में दो आयु वर्गों के बीच आयोजित किया गया जिसमें 9 से 18 और 19 से 35 वर्ष के शामिल रहा। मिनी स्टेडियम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़गवां में आयोजित प्रतियोगिता में 10 खेलों का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक्स, खोखो, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबॉल, रस्साकस्सी, कुश्ती, बॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग रहा। प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दो प्लेटो को बजाकर 100 मीटर की दौड़ के साथ शुरू कराया गया जिसमें 9 से 18 वर्ग में प्रथम सुमन देवाडांड, द्वितीय निर्मला कौड़ीमार, तृतीय मानमति खड़गवां और 19 से 35 आयु वर्ग में प्रथम सुशीला खड़गवां, द्वितीय अमरबती दुग्गी, तृतीय शारदा देवी खड़गवां रही इसी प्रकार 400 मीटर 9 से 18 वर्ग में के दौड़ में प्रथम सुमन देवाडॉड, द्वितीय रीता पेंड्री, तृतीय नीलिमा देवा डांड और 18 से 35 आयु वर्ग में प्रथम सुशीला खड़गवां, द्वितीय शारदा देवी खड़गवां, तृतीया पूजा सिंह गिद्ध मुड़ी ने बाजी मारी। इन सभी विजेताओं को मंत्री जी के हाथों सर्टिफिकेट का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन में निर्णायक मंडल में संजीव दे, नीरेंद्र नामदेव, कमल नायक, पी एन बाबू, रणधीर ठाकुर, यशवंत जोहते, गजेंद्र पैकरा, हितेश लकड़ा, किशन साहू शामिल रहे वही अतिथि के तौर पर खड़गवां भाजपा मंडल अध्यक्ष, धनंजय पांडे, अरुणोदय पांडे सहित सरपंच खड़गवां और अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में प्रतिभागी, दर्शक मौजूद रहे।