कौड़ीमार धान खरीदी केंद्र में मंत्री को अचानक देख बोला एक किसान
फोन पर अधिकारियों को फटकार और तत्काल किसानों के समस्या के हल से किसानों में खुशी की लहर
समाचार/ 3 जनवरी/एमसीबी मनेंद्रगढ़/खड़गवां/चिरमिरी
एमसीबी प्रवास के दौरान क्षेत्र के दौरे में निकले प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अचानक धान खरीदी केंद्र कौड़ीमार पहुंचे यहां उपस्थित किसानों की भीड़ के बीच खरीदी को लेकर किसानों की समस्याएं सुनी और तत्काल किसानों के समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया। इस बीच धान बेचने आए एक किसान ने खुद को कुछ बोलने से रोक नहीं पाया, भीड़ के बीच से चिल्लाकर कहा “जब मोर बेटा विधायक हवे, अऊ बड़खा मंत्री बनिस हवे, त काबर नहीं सुनही, देखा तुमन होय गइस ना समस्या के हल”। किसान के इस बात से मंत्री जी भी खूब प्रभावित हुए और कहा कि जब सरकार ने कहा है कि किसान का एक एक दाना धान सरकार खरीदेगी तो फिर बीच में समस्या क्यों आयेगा। दरअसल शंका के आधार पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सत्यापन कराए जाने से किसान नाराज दिख रहे थे इसी बात को लेकर प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी कड़े तेवर में आए और अधिकारियों को फोन से निर्देशित करते हुए कहा कि जितना टोकन कटा है उसका पूरा धान खरीदी करे। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में किसान ईमानदार है, वे वही धान ला रहे है जो उनकी उपज है , इसलिए सत्यापन जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए हालांकि यदि इसके बाद भी किसी किसान के धान को लेकर शिकायत करते है या शिकायत होती है, तो अधिकारी निश्चित तौर पर सत्यापन करा ले लेकिन सत्यापन के नाम पर किसानों को परेशान करना बंद करे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस मौके पर धान खरीदी केंद्र में आए धान के क्वालिटी की भी जांच की और पूरा खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। दरअसल मंत्री जी अचानक कौड़ीमार धान खरीदी केंद्र पहुंचे थे जिसे लेकर किसान भी मंत्री जी का आभार जताने का काम किए और तत्काल मौके पर समस्या का निराकरण होने से मंत्री जी का धन्यवाद भी किया। यहां उपस्थित कई किसानों ने हैंडपंप से जुड़ी समस्या का भी जिक्र किया जिस पर जनपद सीईओ को चिन्हांकित कर हैंडपंपों को मूलभूत से दो दिन के अंदर ठीक कराने की बात कही गई। इसी क्रम में खड़गवां जनपद के ग्राम आमा डांड में ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत पंचायत में काम कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इसी क्रम में आमा डांड पंचायत में हुई बैठक में ग्रामीण द्वारा विभिन्न समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया गया जिसमें अधिकाश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया वही शेष बचे समस्याओं को प्राथमिकता से लेने की हिदायत मंत्री जी के द्वारा दी गई।