नई दिल्ली : भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के ‘गोली मारो’ बयान पर बढ़ा विवाद. ठाकुर के बयान के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ठाकुर पर हमला बोलते हुए उन्हें चुनौती दी है कि वह कोई जगह बताएं और उसी जगह उन्हें गोली मारें।
ओवैसी ने ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा की ऐसा बयान देश में दर पैदा करने के लिए दिए जाते है. लेकिन आपके बयान मेरे दिल में कोई डर पैदा नहीं करेगा, क्योंकि बड़ी संख्या में मेरी माताएं और बहनें सड़कों पर आ गई हैं। उन्होंने देश को बचाने का निर्णय कर लिया है। उन्होंने आगे कहा की यह देश बचाने की लड़ाई है.
बतादें इन दिनों सोशल मीडिया में अनुराग ठाकुर का एक विडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुराग ठाकुर मंच से नारे बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘देश के गद्दारों को…। इसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग ‘गोली मारो…’ बोलते हैं।
इस विडियो के बाद चुनाव आयोग ने ठाकुर को उनकी हालिया विवादित नारेबाजी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने ठाकुर को विवादित नारा लगवाने पर कारण बताओ नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। उन्हें इसके लिए 30 जनवरी के दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है।