वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पेश किया शांति का फार्मूला. इस फार्मूला के तहत अब यरूशलम का बंटवारा नहीं होगा और और वह इजरायल की अविभाजित राजधानी बनी रहेगी। ट्रम्प ने मंगलवार को यह बात कही. ट्रम्प ने कहा की यह योजना पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने में मदद करेगी. हलाकि फिलिस्तीन ने ट्रम्प के इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है.
व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ट्रंप ने पश्चिम एशिया शांति योजना का खाका पेश किया। इस मौके पर फलस्तीन की तरफ से वहां कोई नहीं था। लेकिन ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के राजदूत मौजूद थे।