ऑनलाइन पढ़ाई तुमरे दुआरी में सुश्री चानी निभा रही अहम भूमिका

रायपुर,वैश्विक महामारी कोविड करोना के कारण 14 मार्च से स्कूलों को बंद कर दिया गया था स्कूल शिक्षा ने बिना देरी किए बच्चों के हित में सोचते हुए एक कम समय में अधिक लाभ देने का कार्यक्रम तैयार किया जिसमें बच्चे घर बैठे निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करें रहे हैं सीजी school.in में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान लाकडाउन मे ना हो , उस हेतु पढ़ाई तुम्हारे दुआरी online classes का शुभारंभ किया इसमें लगातार शिक्षकों के माध्यम से ई क्लासेस ली जा रही है / जिससे बच्चों के होने वाली पढ़ाई की क्षति पूर्ति हेतु एक पहल है, जो कि बहुत ही कम समय में काफी मेहनत के साथ शुरू की गई है/ जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन school.in की वेब में करवा कर कक्षाएं ली जा रही है । इसके तहत सुश्री चानी एरी मैडम ने भी डेमो क्लासेस साथ ही ऑनलाइन क्लासेस विषय विज्ञान की ली है ।साथ ही साथ इसमें अपने स्कूल व जिले के काफी बच्चों को जोड़ने का प्रयास भी किया।
बच्चे भी कक्षाओं में इंटरेस्ट लेकर पढ़ रहे हैं हर कक्षा में वह कुछ ना कुछ सीख रहे हैं। अपनी टीचर से पढ़ने के अलावा उन्हें अन्य टीचरों का भी लाभ प्राप्त हो रहा है ,टेक्नोलॉजी से जुड़कर पढ़ाई करना सीख रहे हैं
सुश्री चांदनी एरी मैदानी बिलासपुर जिले की जो हैं लॉक डाउन के समय से बच्चों व पालक का समूह बनाकर बच्चों की परीक्षा की तैयारी अपने स्तर पर करा रही थी जब उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं की जानकारी प्राप्त हुई एवं पोर्टल के कुछ दायित्व हेतु ही कार्य सौपे गए उन्होंने यह कार्यों को सहर्ष स्वीकार किया क्योंकि उन्हें बच्चों के हित हेतु पढ़ाई विकास व शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के कार्यों से जुड़ना अच्छा लगता है मैडम ने बच्चों को भी इस नए काम हेतु प्रेरित किया वह गांव में अन्य समुदाय का सहयोग लेकर कार्य प्रारंभ किया ऑनलाइन हेतु ऐप इंस्टॉल करा कर बच्चों को उद्घाटन में भी जुड़ वाया पढ़ाई सूर्य द्वारा को किसी ने संजीवनी बूटी की तरह कहा तो किसी ने लाभप्रद कहा पढ़ाई की क्षति पूर्ति तो हो ही रही है साथ ही साथ समय-समय पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए भी पोर्टल पर उनकी कहानी के रूप में स्थान दिया जाता है जिसे पोर्टल हमारे नायक के नाम से एक स्थान बना है जिसमें पोर्टल से जुड़े कार्यों व शिक्षक विद्यार्थी के ऊपर कहानी प्रस्तुत की जाती है जिस में भी जान मेरी मैडम ने क्योंकि पोर्टल में वह स्टेट अप्रूवल यानी सामग्रियों का चयन परीक्षण कर उसे बच्चों हेतु स्वीकृत करते हुए अपलोड करना यह कार्य भी कर रही हैं जिसमें उन्होंने सर्वाधिक सामग्रियों का निरीक्षण कर अप्रूव किया व छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन शिक्षा के वेबसाइट पर सामने स्थान भी प्राप्त किया है इसी प्रकार विद्यार्थियों हेतु सबसे अधिक सामग्री देखने वाले सबसे अधिक कक्षा 10th करने वाली विद्यार्थी यो को भी स्थान दिया गया है इस प्रकार स्टेट की विषय विज्ञान की अप्रूवल जानी एरी कार्य कर रही है Vidyarthi शंका समाधान भी एक ऑप्शन है जिसमें विद्यार्थी अपने प्रश्नों के माध्यम से शिक्षकों से सवाल कर सकते हैं यह भी दायित्व को बखूबी निभा रही हैं जरूरत पढ़ने पर वे बच्चों के नंबर से संपर्क करके भी समाधान करती हैं इस प्रकार पढ़ाई तोहरे दुआरी छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए लाभप्रद सिद्ध होते जा रही है सभी कार्यों हेतु सुश्री अरे मैडम उच्च अधिकारियों व शिक्षा विभाग को धन्यवाद देती हैं जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के शिक्षक इस कठिन घड़ी में बच्चों से जुड़कर ज्ञान की ज्योति जला रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *