गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन।
रायपुर ,स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि की अर्पित। इस अवसर पर अपने संदॆश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया और हमें गर्व है कि ऐसे महापुरूष का जन्म भारत भूमि में हुआ। उन्होंने कहा कि- गांधी जी के सिद्धांतों का अनुसरण कर ही देश विकास एवं सम्पन्नता के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है।
तत्पश्चात् विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, ओ,एस,डी अमित पांडे, गोपाल थवाईत, सुभाष धुप्पड़, निज प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, बंटी धंजल एवं अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।