रायपुर,जनसंपर्क संचालनालय इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें तथा अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर संचालनालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।