15 साल रमन सरकार का नारा रहा, खाओ और खाने दों

15 साल रमन सरकार का नारा रहा, खाओ और खाने दों

जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिये कहते थे, न खांउगा न खाने दूंगा

भ्रष्टाचार घोटालें और कमीशनखोरी के 15 साल कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़

कांग्रेस का सवाल : एक हजार करोड़ के घोटालें का कब संज्ञान लेंगे मोदी?

रायपुर/ 31 जनवरी 2020। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 15 साल रमन सरकार का नारा रहा खाओ और खाने दो। जनता की आंखो में धूल झोंकने के लिये कहते थे न खाउंगा न खाने दूंगा। भ्रष्टाचार, घोटाले और कमीशनखोरी के रमन सिंह सरकार के 15 साल कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़। रमन सिंह सरकार में जो घोटाले हुये 1000 करोड़ का यह घोटाला उसी का एक नया अध्याय है। दरअसल रमन सिंह जी की सरकार घोटालों की ही सरकार थी। एनजीओ के माध्यम से प्रदेश के लाखों करोड़ रूपए सरकार ने बर्बाद कर दिए। अभी ऐसे कई मामले निकलेंगे। कांग्रेस की सरकार इन दोरंगी घोटालों को उजागर करने में लगी हुयी है।

उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सरकार का एक और घोटाला इस फैसले से उजागर हुआ है और अब जांच संभव हो पायेगी। दरअसल भाजपा का नारा था “न खाउंगा, न खाने दूंगा” लेकिन इसका वास्तविक सिद्धांत था ’’खाओ और खाने दो।’’ भाजपा की सरकार 15 वर्ष तक घोटाले, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी हकीकत तो ये है कि ये सारे घोटाले इनकी सरकार में हुये है और हाईकोर्ट का जो फैसला आया है। इस फैसले को रमन सिंह द्वारा रायगढ़ में भाजपा कार्य समिति की बैठक में कमीशखोरी एक साल के लिये बंद करने के आव्ह्ान से जोड़ा जाये तो उससे स्पष्ट होगा कि ये सारी कमीशनखोरी रमन सिंह के संज्ञान में थी। मुख्यमंत्री के रूप में उनको इसका संज्ञान था और उन्होंने जानबूझकर छत्तीसगढ़ में घोटालों, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को पनपने दिया।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बचाव करके रमन सिंह ने दरअसल अपना बचाव किया है। मोदी सरकार की मंत्री रेणुका सिंह के विभाग में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुये एक हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है।

1000 करोड़ के घोटाले पर कांग्रेस के सवाल

ऽ मंत्री मंडल के सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धांत के चलते सरकार के मुखिया होने के नाते रमन सिंह जी इन घोटालों से अपना दामन कैसे बचा सकते है?
ऽ मोदी जी, इस घोटाले का कब संज्ञान लेंगे?
ऽ संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करेंगे? यह भी मोदी जी छत्तीसगढ़ के लोगों को बतायें।
ऽ मोदी जी यह भी बतायें कि न खाउंगा न खाने दूंगा का क्या हुआ?
ऽ न खाउंगा न खाने दूंगा का नारा छत्तीसगढ़ के लिये नहीं था क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *