महापौर एजाज ढेबर ने नरैया तालाब का औचक निरीक्षण कर वहां ओपन जिम लगाने, आक्सीजोन बनाने, एसटीपी निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देष दिये

0 महापौर एवं आयुक्त ने दुर्गा कालेज एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा तालाब की तीन दिन तक की गई सघन सफाई के अभियान को सराहा 0
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के साथ नगर निगम जोन 4 क्षेत्र के तहत आने वाले नरैया तालाब का औचक निरीक्षण किया । वहां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विगत दिनों हाल में लगभग डेढ़ करोड की लागत से कराये गये सौंदर्यीकरण रोड डामरीकरण विकास, गार्डन को व्यवस्थित व सुन्दर बनाने के कार्य सहित अन्य विविध विकास कार्यो को प्रत्यक्ष निरीक्षण कर देखा।
महापौर श्री ढेबर ने इस दौरान स्मार्ट सिटी के कार्यपालन अभियंता श्री संजय शर्मा को नरैया तालाब में आक्सीजोन निर्माण करवाने एसटीपी निर्माण पर आगे की कार्यवाही करने, नागरिको के स्वस्थ मनोरंजन हेतु नरैया तालाब गार्डन में ओपन जिम लगवाये जाने, स्थान चिन्हित कर आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता से जनहित में सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये।
आयुक्त श्री कुमार ने निगम के कार्यपालन अभियंता विद्युत से नरैया तालाब में विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली । उन्होने जानकारी दी कि सामान्य मद से 18 लाख की लागत से निगम द्वारा विद्युत प्रकाष व्यवस्था नरैया तालाब में करवाना प्रस्तावित है। आयुक्त ने कार्य को शीघ्र करवाने आवष्यक कार्यवाही स्मार्ट सिटी के कार्यपालन अभियंता श्री शर्मा को योजना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनहित में करवाने के निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर ने अधिकारियों को नरैया तालाब में सफाई अभियान चलाकर जलकुंभी हटाना सुनिष्चित करने एवं जनजागरण के माध्यम से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नरैया तालाब में पूजन , हवन सामग्री डालने बनाये गये कंुड में ही वेस्टेज संबंधित स्थान पर डालने लोगो को जागरूक बनाने के निर्देष दिये। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में नरैया तालाब गार्डन उजाड़ हो चुका था। उसे स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट बनाकर संवारकर व्यवस्थित व सुन्दर स्वरूप देने का कार्य किया है। नरैया तालाब के नये एवं बदले हुए स्वरूप का शुभारंभ निर्वाचन के पूर्व तत्कालीन महापौर के करकमलों से हुआ है।
महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री कुमार ने दुर्गा कालेज के एनसीसी के छात्र छात्राओं को नरैया तालाब में नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने लगातार तीन दिन तक अभियान चलाकर सफाई करके कचरा उठाने का कार्य करने पर सराहना की। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार, जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री राजेष शर्मा, श्री लोकेष चंद्रवंषी, दुर्गा कालेज एनसीसी विंग की षिक्षिका, षिक्षकगण एवं बडी संख्या में अभियान के तहत नरैया तालाब एवं नरैया तालाब के गार्डन की जनजागरण कर सफाई करने वाले दुर्गा कालेज के एनसीसी विंग एवं इको क्लब भूगोल विभाग के विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *